Saturday, 27 June 2015

ललित मोदी का आरोप, सट्टेबाजों से थे रैना, जडेजा और ब्रावो के संबंध

रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो की फाइल फोटो
रोज नए विवादों को जन्म दे रहे ललित मोदी ने एक और बड़ा विवाद पैदा कर दिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के अहम सदस्य सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा के सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप लगाया है. ललित मोदी ने ट्वीट कर उस चिट्ठी को पोस्ट किया है जिसे उन्होंने आईसीसी के सीईओ डेविड रिचर्डसन को लिखा था.
इस चिट्ठी में ललित मोदी ने आरोप लगाया है कि टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो के 'रियल स्टेट टायकून' बाबा दीवान से प्रगाढ़ संबंध हैं. दीवान के पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरु और राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा से भी अच्छे संबंध हैं.

क्या लिखा है चिट्ठी में
20 जून, 2013 को ललित मोदी द्वारा डेविड रिचर्डसन को किए गए मेल में लिखा है, 'मुझे कुछ जानकारी मिली है जिसे मैं आप तक पहुंचा रहा हूं. आपको जो सही लगे करें. मुझे पता चला है कि तीन खिलाड़ी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और सुरेश रैना के रियल स्टेट टायकून बाबा दिवान (HDIL) से प्रगाढ़ सबंध हैं. बाबा दीवान बहुत बड़ा सट्टेबाज है.'
खास बात यह है कि जिन तीन खिलाड़ियों का नाम मोदी ने अपनी चिट्ठी में लिया है वो तीनों ही चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से खेलते हैं जो बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष श्रीनिवासन की टीम है. इस टीम के मालिकों में से एक और श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन पर भी सट्टेबाजी के आरोप लगे हैं.
अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें. आप दिल्ली आजतक को भी फॉलो कर सकते हैं.
For latest news and analysis in English, follow IndiaToday.in on Facebook.
Web Title : lalit modis allegations against raina jadeja and bravo is the new big thing in cricket 
Keyword : Lalit modi, allegations, Raina, Jadeja, Bravo cricket

No comments:

Post a Comment