नयी दिल्ली : कृषि क्षेत्र में क्षेत्रीय चुनौतियों के समाधान के उद्येश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जून को झारखंड में भारतीय कृषि शोध संस्थान इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट (आईएआरआई) की आधारशिला रखेंगे.
यह संस्थान हजारीबाग जिले के बरही इलाके में स्थापित किया जायेगा. कृषि मंत्रालय द्वारा जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईएआरआई परिसर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बरही के गोरिया कर्मा गांव में 28 जून को रखी जायेगी.
इसमें कहा गया है कि इस संस्थान में तीन प्रमुख स्कूल होंगे जिनमें तीन क्षेत्र- प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंध, फसल सुधार एवं संरक्षण तथा बागवानी और वानकी पर ध्यान दिया जायेगा. संस्थान इन विभिन्न विधाओं में स्नात्कोत्तर और डॉक्टर की उपाधि के पाठ्यक्रम परिचालित करेगा.
बयान में कहा गया है कि यह संस्थान संबद्ध क्षेत्रों में आंचलिक स्तर पर प्रमुख चुनौतियों का सामना करने के लिए शोध एवं ह्यविस्तारह्ण कार्यक्रमों पर अधिक जोर देगा.
No comments:
Post a Comment