Tuesday, 7 July 2015

करीना-सैफ के बाद शाहिद की शादी में परोसा गया जयपुरी पान -

After kareena-shaif, jaipuri paans to be served in shahid kapoors wedding
शाहिद की शादी से कुछ दिन पूर्व दुकान पर वेडिंग प्लानर आए और शाहिद की शादी के लिए स्पेशल पान बनवाने का आर्डर दिया...
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत लंबे इंतजार के बाद शादी के बंधन में बंध गए। शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरें हम आपको दे रहे है ऎसे में कोई भी खबर कैसे मिस हो सकती है, तो हम आपको बता दें कि शाहिद की शादी में परोसे जाने वाला स्पेशल पान कहीं और नहीं बल्कि पिंक सिटी जयपुर का है। जी हां, अन्नू मोबाइल पान भंडार से शाहिद की शादी में लगभग 600 पान भेजे गए हैं।
meera rajput
सूत्रों की माने तो शाहिद की शादी से कुछ दिन पूर्व दुकान पर वेडिंग प्लानर आए और शाहिद की शादी के लिए स्पेशल पान बनवाने का आर्डर दिया। बताया जा रहा है कि शाहिद की शादी में तीन प्रकार के पान परोसे गए जिसमें से चंदन, गुलाब और खस मुख्य है।
shahid kapoor
सबसे खास बात यह है कि इसी दुकान से साल 2012, 16 अक्टूबर को सैफ अली और करीना की शादी में पान परोसा गया था। लगता है शाहिद भले ही करीना की से अलग हो गए हो लेकिन उनसे जुड़ी चीजें आज भी शाहिद के लिए स्पेशल है
- See more at: http://www.patrika.com/news/bollywood/after-kareena-shaif-jaipuri-paans-to-be-served-in-shahid-kapoors-wedding-1065179/#sthash.6ZoTy8LA.dpuf

No comments:

Post a Comment