शाहिद की शादी से कुछ दिन पूर्व दुकान पर वेडिंग प्लानर आए और शाहिद की शादी के लिए स्पेशल पान बनवाने का आर्डर दिया...
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत लंबे इंतजार के बाद शादी के बंधन में बंध गए। शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरें हम आपको दे रहे है ऎसे में कोई भी खबर कैसे मिस हो सकती है, तो हम आपको बता दें कि शाहिद की शादी में परोसे जाने वाला स्पेशल पान कहीं और नहीं बल्कि पिंक सिटी जयपुर का है। जी हां, अन्नू मोबाइल पान भंडार से शाहिद की शादी में लगभग 600 पान भेजे गए हैं।
सूत्रों की माने तो शाहिद की शादी से कुछ दिन पूर्व दुकान पर वेडिंग प्लानर आए और शाहिद की शादी के लिए स्पेशल पान बनवाने का आर्डर दिया। बताया जा रहा है कि शाहिद की शादी में तीन प्रकार के पान परोसे गए जिसमें से चंदन, गुलाब और खस मुख्य है।
सबसे खास बात यह है कि इसी दुकान से साल 2012, 16 अक्टूबर को सैफ अली और करीना की शादी में पान परोसा गया था। लगता है शाहिद भले ही करीना की से अलग हो गए हो लेकिन उनसे जुड़ी चीजें आज भी शाहिद के लिए स्पेशल है
No comments:
Post a Comment