Sunday 28 June 2015

जहानाबाद में दो गुटों की झड़प के बाद तनाव, हिंदू संगठनों का हंगामा

पटना/जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में दो दिन पहले दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद माहौल अब भी तनावपूर्ण है. जमीनी विवाद को लेकर शुरू हुआ ये झगड़ा अब दो संप्रदायों के बीच नफरत की वजह बन गया है.

इस विवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दाल के समर्थकों ने जहानाबाद को बंद कराकर जमकर तांडव मचाया.

बंद समर्थकों ने शनिवार सुबह से ही सड़क पर उतर कर शहर के विभिन्न चौक चौराहों को जाम कर दिया. बंद के दरमियान एनएच 83 को जाम कर आगजनी भी की. मौके पर पहुँची पुलिस पर भी जमकर पत्थराव किया गया. हालांकि पुलिस जवाबी कार्रवाई करते हुए आँसू गैस के गोले छोड़े. बंद के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पुरे शहर को अपने घेरे में ले रखा था.

पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग भी किया.

गौरतलब हो कि वीएचपी और बजरंद दल का आरोप है कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है और उससे ही लोग आक्रोशित हैं.

सुरक्षा के मद्देनज़र ज़िले में रैप और एसएसबी के जवान तैनात किए गए हैं. अभी भी स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है.

दरअसल जहानाबाद में दरधा नदी के किनारे सोईया घाट के समीप एक जमीन के टुकड़े को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो हुआ.प्रशासन पर वीएचपी के लोगों ने पक्षपात होने का आरोप लगाकर हमला बोल दिया, जिसमें एएसपी सहित आधे दर्जन पुलिस के जवान जख्मी हो गए. इसके बाद हुई पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित वीएचपी और बजरंग दल के लोगों ने शनिवार के दिन बंद का आह्वान किया और जमकर बबाल कटा.

No comments:

Post a Comment